23 Oct 2025
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
मलाइका अरोड़ा 52 साल की हो चुकी हैं. उन्हें देखकर इस बात पर यकीन कर पाना नामुमकिन है, लेकिन यही सच है. 23 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मनाया.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
इस सेलिब्रेशन में उनके बेटे अरहान खान और मां भी शामिल थीं. मलाइका ने दोस्तों संग मिलकर केक काटा, जिसपर 50 लिखा था. उनकी खुशी देखने लायक थी.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी की ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन सभी में एक्ट्रेस को जमकर डांस करते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@gabriellademetriades
एक वीडियो में मलाइका बार में काउंटर पर खड़ी ठुमके लगा रही हैं. तो वहीं दूसरी में उन्हें दोस्तों संग थिरकते देखा जा सकता है. ये सभी वीडियो कमाल हैं.
Photo: Instagram/@gabriellademetriades
मलाइका की बर्थडे पार्टी की झलक अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी दी है. एक्ट्रेस ने पिंक गाउन और ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
Photo: Instagram/@gabriellademetriades
एक्ट्रेस का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स मलाइका के जवां लुक्स पर दिल हार रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें देखकर नहीं लग रहा है कि मलाइका 50 की उम्र पार कर चुकी हैं.
Photo: Instagram/@gabriellademetriades
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मलाइका अरोड़ा को फिल्म 'थामा' के आइटम सॉन्ग पॉइजन बेबी में देखा गया था. इसमें उन्हें काफी पसंद किया. एक्ट्रेस 'इंडियाज गॉट टैलेंट 4' को भी जज कर रही हैं.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial