Viral Pics: मलाइका-अरबाज ने बेटे पर लुटाया प्यार, TV कपल ने 1 साल बाद दिखाया बेटी का चेहरा

9 NOV 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

वो वक्त आ गया है जब हम फिर से आपके लिए हफ्तेभर की वायरल तस्वीरें लेकर हाजिर हो गए हैं. आइए देखते हैं इस बार कौन सी तस्वीरें चर्चा में रहीं?

देखें वायरल फोटोज

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अदिति राव हैदरी नए फोटोज में ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. ड्रेस संग अदिति ने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया. इस किलर लुक में अदिति ने कई सिजलिंग पोज भी दिए हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हैं. 

Photo: Instagram @aditiraohydari

मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान आज 23 साल के हो गए हैं. बेटे के बर्थडे पर मलाइका ने अरहान की खास तस्वीर शेयर की है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

अरबाज खान ने भी बेटे अरहान संग तस्वीरें शेयर करके उन्हे बर्थडे विश किया है. बेटे संग अरबाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने 6 महीने बाद अपने जुड़वां बच्चों की पहली झलक दिखाई. हालांकि, सिंगर ने बेटा, बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

Photo: Instagram @priabeniwal

प्रिंस और युविका अक्टूबर 2024 में बेटी इक्लीन के पेरेंट बने थे. अब करीब 1 साल बाद कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का चेहरा फैंस को दिखाया है. कपल की बेटी की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

अनन्या पांडे ने लहंगा चोली में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या की खूबसूरती और दिलकश अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. 

Photo: Instagram @ananyapanday