जगराते में गाया, रियल‍िटी शो हारीं, मगर मैथ‍िली ने नहीं मानी हार, मुश्किल रहा स्ट्रगल

14 Nov 2025

Photo: Instagram @maithilithakur

पॉपुलर फोल्क सिंगर मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में जीत की कगार पर खड़ी हैं. महज 25 साल की उम्र में वो बीजेपी की अलीनगर सीट से उम्मीदवार हैं.

चुनावी मैदान में मैथिली ठाकुर

Photo: Instagram @maithilithakur

ये पल मैथिली के लिए बेहद खास हैं. लोगों के प्यार और सपोर्ट ने उन्हें जनता की सेवा का मौका दिया है. अपने जीवन में कई संघर्षों से गुजरने के बाद, मैथिली को ये जीत हासिल हुई है, जिसके लिए वो बेहद खुश हैं.

Photo: Instagram @maithilithakur

मैथिली बचपन से सिंगिंग का शौक रखती आई हैं. उनकी आवाज के कई लोग दीवाने हैं. मैथिली का पूरा परिवार संगीत से ताल्लुक रखता है. उनके माता-पिता सिंगिंग में अपना करियर बना चुके हैं. 

Photo: Instagram @maithilithakur

वहीं, दोनों भाई भी प्रोफेशनल सिंगर हैं और संगीत में ही अपना करियर बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. परिवार से मिली इस विरासत को मैथिली ने टीवी पर भी लेकर जाने की कोशिश की.

Photo: Instagram @maithilithakur

मगर वो इसमें सक्सेसफुल नहीं हुईं. मैथिली दो सिंगिंग रियलिटी शोज इंडियन आइडल जूनियर और राइजिंग स्टार सीजन 1 में पहुंची थीं. लेकिन उसे जीत नहीं पाईं. हालांकि उन्होंने इसके बाद भी हार नहीं मानी.

Photo: Instagram @maithilithakur

मैथिली 2016 में 'आई जीनियस सिंगिंग स्टार' कॉम्पिटीशन का हिस्सा बनी थीं, जिसे वो जीत पाईं. इसके अलावा उन्होंने जगरातों में गाना शुरू किया और वहां से सक्सेस की सीढ़ी चढ़ पाईं.

Photo: Instagram @maithilithakur

आज के समय में मैथिली सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यूट्यूब पर उनके म्यूजिक एल्बम्स की धूम मची रहती है. सिंगर का हर वीडियो मिलियन्स में व्यूज बटोरता है. अब सिंगिंग के साथ, मैथिली राजनीति में भी धूम मचाएंगी.

Photo: Instagram @maithilithakur