अंबानी के गणेशोत्सव में मैथिली ने गाए भजन, अनंत संग शेयर की फोटो, दिखाई अंदर की झलक 

28 AUG 2025

Photo: Instagram @maithilithakur

गणेशोत्सव की अंबानी परिवार में धूम है. एंटीलिया में लगे गणपति पंडाल में सेलेब्स भी बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इस साल भी अंबानी परिवार में बाप्पा विराजे हैं.

बाप्पा की भक्ति में लीन मैथिली

Photo: Instagram @maithilithakur

सिंगर मैथिली ठाकुर ने अंबानी के गणेश उत्सव में सुरों की महफिल सजाकर सबका दिल जीता. उन्होंने इंस्टा पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.

Photo: Instagram @maithilithakur

कैप्शन में लिखा- अत्यंत सरल स्वभाव के धनी, अंबानी परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं. तस्वीर में मैथिली के साथ अनंत अंबानी भी नजर आते हैं.

Photo: Instagram @maithilithakur

मैथिली ने बाप्पा के भजन गाते हुए वीडियो शेयर किया है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध किया.

Photo: Instagram @maithilithakur

बाप्पा की भक्ति में मैथिली भी लीन दिखीं. उन्होंने हारमोनियम बजाते हुए भक्ति गीत गाए. फैंस के बीच मैथिली के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Photo: Instagram @maithilithakur

उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें अंबानी के गणेशोत्सव के लिए की गई ग्रैंड तैयारी, डेकोरशन और भक्तिमय माहौल की झलक दिखती है.

Photo: Instagram @maithilithakur

मैथिली प्लेबैक सिंगर हैं. वो इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और फोक म्यूजिक में ट्रेंड हैं. उन्होंने कई ट्रैडिशनल, कवर्स और ओरिजनल गाने अलग-अलग भाषाओं में गाए हैं.

Photo: Instagram @maithilithakur

मैथिली ने 4 साल की उम्र से संगीत सीखा. मैथिली के दादा उनके पहले म्यजिक टीचर थे. 10 की उम्र में उन्होंने जागरण और म्यूजिक फंक्शंस में गाना शुरू किया था.

Photo: Instagram @maithilithakur

उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट किया है. राइजिंग स्टार 1, इंडियन आइडल जूनियर और लिटिल चैम्पस में बतौर कंटेस्टेंट वो दिखीं.

Photo: Instagram @maithilithakur