पुराना घर छोड़ नए आशियाने में शिफ्ट हुईं महवश, आलीशान अपार्टमेंट की दिखाई झलक

1 DEC 2025

Photo: Instagram @rj.mahvash

आरजे महवश ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने अपने चाहने वालों को नए घर की झलक दिखाई है.

महवश की नई पोस्ट

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश पुराने घर को छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं. इंस्टा पर उन्होंने होम टूर दिया है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

घर की झलक दिखाता एक वीडियो उन्होंने पोस्ट कर बताया ये एक नई शुरुआत है. उनका नया घर आलीशान है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

उन्होंने अपनी एक बड़ी सी फोटो दीवार पर लगाई है. एक कोने में झूला भी है. घर को फूलों और लाइट्स से सजाया हुआ है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने बालकनी को पेड़ों और रंगोली से डेकोरेट किया है. बालकनी से मुंबई की चमकती इमारतों की भी झलक दिखती है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश का ये घर बड़ा और लग्जूरियस लगता है. घर में व्हाइट थीम को फॉलो किया गया है. फैंस ने एक्ट्रेस को मुबारकबाद दी है.

Photo: Instagram @rj.mahvash

महवश ने पुराने घर की फोटो शेयर कर उसे बाय कहा है. वो लिखती हैं- तुम्हारी सारी यादें मेरे साथ रहेंगी हमेशा. आखिरी अलविदा.

Photo: Instagram @rj.mahvash