हीरोइन बनेगी महिमा की बेटी, 18 की उम्र में करेगी डेब्यू? खूबसूरती पर फिदा फैंस

24 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना का अलग फैन बेस है. उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा हैं, उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं. 

अरियाना का होगा डेब्यू?

Photo: Instagram @mahimachaudhry1

वो जब भी मां के साथ दिखाई देती हैं, फैंस का एक ही सवाल होता है कि- वो फिल्मों में कब आएंगी. इसका जवाब महिमा ने दिया. 

Photo: Instagram @mahimachaudhry1

फिल्मीज्ञान से महिमा ने अपनी विश जाहिर की. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी डेब्यू जरूर करेगी लेकिन अभी नहीं.

Photo: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा बोलीं- जल्दी तो नहीं पर हां करेगी जरूर. मुझे फिल्में बहुत पसंद हैं. मुझे क्रिएटीविटी बहुत पसंद है. 

Photo: Yogen Shah

तो मैं जरूर चाहती हूं कि वो भी मेरी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बने. मेरा मानना है कि मैंने जो भी सेटअप किया है लाइफ में, वो इधर ही किया है. 

Photo: Yogen Shah

महिमा ने आगे कहा कि- तो क्यों नहीं, मैं चाहूंगी कि मेरी बेटी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बने और उस लाइफ को देखे.

Photo: Yogen Shah

2007 में जन्मीं अरियाना अब 18 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में हाई स्कूल पास किया है. वो अक्सर मां के साथ इवेंट्स में स्पॉट होती हैं.

Photo: Instagram @mahimachaudhry1