18 DEC 2025
Photo: Yogen Shah
महिमा चौधरी ने फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' में 62 साल के एक्टर संजय मिश्रा से दूसरी शादी की है. इसरी कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए.
Photo: Yogen Shah
वायरल वेडिंग फोटोज को देख लोगों को लगा कि महिमा ने 52 की उम्र में सही मायने में शादी कर ली. इसपर खूब मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले. जूम से इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की है.
Photo: Yogen Shah
महिमा ने बताया कि जहां कई लोगों ने उन्हें इसे सच समझकर बधाई दी तो वहीं कई लोगों ने गालियां भी दे डाली हैं. लेकिन उन्हें ये बहुत फनी लगा.
Photo: Yogen Shah
महिमा ने कहा- फिल्म का पहला फोटोशूट इतना रियल बना कि लोगों को लगा मैं सच में शादी कर रही हूं. किसी ने फिल्म के बारे में नहीं पूछा, सबने शादी की बधाई दी. ये मजेदार हो गया
Photo: Yogen Shah
वहीं संजय मिश्रा ने हंसते हुए कहा- किसी ने तो गालियां भी दीं. बोले- क्या जरूरत थी दूसरी शादी की?
Photo: Yogen Shah
महिमा ने बताया- ये बहुत अजीब सिचुएशन थी. लोग सच मान बैठे थे. अब उन्हें पता चल रहा है कि ये फिल्म है. उम्मीद है लोग इसे पसंद करेंगे.
Photo: Yogen Shah
फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है. इसमें संजय मिश्रा विधुर पिता की भूमिका में हैं, जिनके बेटे की शादी के लिए उन्हें जल्दी दुल्हन ढूंढनी पड़ती है. महिमा नई दुल्हन बनी हैं.
Photo: Screengrab