प्यार करके पछताईं महिमा, नहीं मिला सच्चा हमसफर, बोलीं- मैं गलत नहीं...

16 Dec 2025

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा चौधरी बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं.

महिमा को नहीं मिला प्यार?

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

फिल्म प्रमोशन के दौरान वो अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात कर रही हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लवलाइफ पर बात की.

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा ने प्यार के फंडे पर बात करते हुए कहा- मुझसे प्यार के फंडे मत पूछो. जब भी मैंने प्यार किया है, मैं गलत साबित हुई हूं.

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा से पूछा गया कि क्यों. क्या आपको सही लड़के नहीं मिले या आप गलतियां करती थीं. वो कहती हैं कि लड़के ही ठीक नहीं थे. मैं तो ठीक हूं.

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

एक्ट्रेस के साथ संजय मिश्रा भी इंटरव्यू में मौजूद थे. उन्होंने उनसे पूछा कि मैं ठीक थी ना? एक्टर ने महिमा की बातों पर हामी भरते हुए कहा कि हां. 

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा कहती हैं कि मैं हमेशा से अच्छी थी. लड़के ही खराब थे. उनसे पूछा गया कि आपको बॉयज सिंड्रोम था क्या, वो कहती हैं कि नहीं. मुझे यूजलेस बॉयज सिंड्रोम था. 

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1

महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन शादी के 7 साल बाद वो पति से अलग हो गईं. उनका तलाक अब तक पेडिंग है. 

PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1