4 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
बॉलीवुड डीवा महिमा चौधरी फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी को लेकर हेडलाइंस में हैं. इन दिनों वो जोर-शोर से फिल्म प्रमोशन में बिजी चल रही हैं.
PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1
फिल्म रिलीज से पहले उन्हें एक इवेंट में देखा गया, जहां वो पैपराजी के साथ मस्ती मजाक करती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
महिमा ने पैपराजी से कहा कि कल मेरी शादी होने वाली है, जरूर आना. एक्ट्रेस की बात सुनकर फैन्स सोच में पड़ गए कि क्या वो वाकई शादी करने वाली हैं.
PHOTO: Screengrab
अगर आप भी यही सोच रहे हो तो थोड़ा ठहर जाइए. महिमा चौधरी दूसरी शादी नहीं कर रही हैं. ये बात उन्होंने अपकमिंग फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के प्रमोशन के लिए कही है.
Video: Social Media
महिमा इससे पहले भी दूसरी शादी को लेकर जोक्स क्रैक कर चुकी हैं, लेकिन ये सब फिल्म प्रमोशन का जरिया है.
PHOTO: Screengrab
दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी में वो संजय मिश्रा के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Video: Social Media
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद शादी करने के लिए अपने पिता की दूसरी शादी कराने में जुट जाता है.
PHOTO: Screengrab