1 NOV 2025
Photo: Social Media
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस छाया रहा. पवन सिंह की पत्नी ज्योति के इंटरव्यू वायरल हुए. वहीं शाइनी आहूजा कहां हैं, इसका खुलासा हुआ. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @singhpawan999
शाइनी आहूजा इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं. वो फिलीपिन्स में गारमेंट्स का बिजनेस करते हैं. 50 साल के शाइनी का लुक बदल चुका है.
Photo: Instagram @shineyahujafc
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी ने फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का प्रमोशन किया. वे पैप्स के सामने दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में आएं. जिसे देख फैंस महिमा की दूसरी शादी पर चर्चा करने लगे. लेकिन ऐसा रियल में कुछ नहीं हुआ है.
Photo: Instagram @mahimachaudhry1
अटकलें हैं 9 साल बाद शिल्पा शिंदे शो 'भाभी जी घर पर हैं' में वापसी कर सकती हैं. वो फिर से अंगूरी भाभी के रोल में नजर आ सकती हैं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें आईं. माही ने बताया कि फेक नेरेटिव फैलाया जा रहा है. वो झूठ फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.
Photo: Instagram @mahimachaudhry1
ज्योति सिंह ने कहा कि वो 7 साल से पति पवन सिंह का इंतजार कर रही हैं. अगर उनका कोई बच्चा होता तो वो भी छठ का व्रत रखतीं. निसंतान होने की वजह से उन्होंने खुद को अभागन बताया.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
KBC के एपिसोड में दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे. इस पर खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने आपत्ति जताई है.
Photo: Instagram @diljitdosanjh