23 May 2024
Photo: Yogen Shah
52 की उम्र में महिमा चौधरी ने 62 साल के संजय मिश्रा से दूसरी शादी रचा ली! क्यों चौंक गए ना? ये जानकर तो हैरान होना ही था.
Photo: Yogen Shah
वैसे महिमा और संजय की असल में नहीं बल्कि रील लाइफ शादी हुई है. लेकिन फिल्म प्रमोशन करते हुए महिमा-संजय ने खुद ऐसी बातें की जैसे असली में शादी की हो.
Photo: Yogen Shah
दरअसल, महिमा-संजय दोनों ही पैपराजी से मिले, जहां एक्टर कुर्ता-पायजामा के साथ वेस्ट कोट पहने दूल्हा बने नजर आए, तो वहीं लाल साड़ी में महिमा दुल्हन बनी दिखीं.
Photo: Yogen Shah
दोनों से पैप्स से बातचीत की और कहा कि- आप लोग शादी में नहीं आ पाए लेकिन आपके लिए मिठाई है. खाकर जरूर जाइयेगा.
Photo: Yogen Shah
फिर जब पैप्स ने उन्हें दूसरी शादी की बधाई दी तो संजय धन्यवाद दिया. लेकिन महिमा ने बताया कि यहां सामूहिक विवाह हुआ है और भी किसी को करनी हो तो आ जाना.
Photo: Yogen Shah
दोनों का इतना रियल दिखने वाला अपीयरेंस देख यूजर्स भी चकरा गए हैं. कमेंट कर पूछ रहे हैं- ये कैसे हो सकता है? हालांकि कुछ बता रहे हैं कि फिल्म आने वाली है.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की जल्द ही दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी फिल्म आने वाली है, जहां दोनों की दूसरी शादी होती है. वो पति-पत्नी बने हैं. फिलहाल इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
Photo: Yogen Shah