6 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
इन दिनों सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो ने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है.
PHOTO: Instagram @mahimachaudhry1
पिछले हफ्ते वो दुल्हन के जोड़े में सीनियर एक्टर संजय मिश्रा संग नजर आईं. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हुआ. वायरल क्लिप ने कई लोगों को उलझन में डाल दिया.
PHOTO: Screengrab
लोग सोच में पड़ गए कहीं दोनों ने सच में शादी तो नहीं कर ली, लेकिन असल में ये सब उनकी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के लिए था.
PHOTO: Screengrab
महिमा चौधरी ने हकीकत में दूसरी शादी नहीं की है. हाल ही में एक्ट्रेस को बेटी संग मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वो पैपराजी से बात करती नजर आईं.
PHOTO: Screengrab
पैप्स ने उनसे कहा कि आपका वीडियो बहुत वायरल हुआ. महिमा ने मुस्कुराते हुए वीडियो पर रिएक्ट किया और सबको फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' देखने के लिए कहा.
Video: Social Media
एक्ट्रेस की प्यारी सी मुस्कान बता रही थी कि वो फिल्म का प्रमोशन करने में कामयाब रहीं. महिमा की हंसी और एक्सप्रेशन ने फैन्स का दिल जीत लिया.
PHOTO: Screengrab
बता दें कि महिमा और संजय मिश्रा को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देख कर यूजर्स चौंक गए थे. महिमा ने पैप्स से पूछा था कि आप शादी में तो नहीं आए, पर थोड़ा मिठाई तो खा लीजिए.
PHOTO: Screengrab
वहीं जब पैप्स ने दोनों को दूसरी शादी की बधाई दी, तो संजय मिश्रा ने धन्यवाद कहा. इसके बाद लोगों का कंफ्यूजन और बढ़ गया, जो अब दूर हो चुका है.
Video: Social Media