11 OCT 2025
Photo: Instagarm @mahiekasharma
नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर फेमस मॉडल माहिका शर्मा संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाकर फैंस को सरप्राइज दिया.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
हार्दिक इस साल अपना बर्थडे लेडी लव माहिका शर्मा संग सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने माहिका संग बीच वेकेशन से कुछ कोजी फोटोज शेयर कीं.
Photo: Instagarm @hardikpandya93
माहिका ने भी हार्दिक पंड्या को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. माहिका ने हार्दिक की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने केक और किंग के क्राउन वाली इमोजी भी बनाई.
Photo: Instagarm @mahiekasharma
माहिका ने हार्दिक संग अपने रोमांटिक वेकेशन की कुछ प्राइवेट फोटोज भी शेयर की हैं. एक फोटो में उन्होंने बाथटब की झलक दिखाई. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई.
Photo: Instagarm @mahiekasharma
माहिका ने अपने वॉटर विला की झलक भी फैंस को दिखाई है. हालांकि, फोटो में हार्दिक और माहिका दिखाई नहीं दे रहे.
Photo: Instagarm @mahiekasharma
माहिका ने करवाचौथ के दिन चांद की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- चांद निकल आया. माहिका की ये तस्वीर देख फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने हार्दिक के लिए व्रत रखा था?
Photo: Instagarm @mahiekasharma
हार्दिक और माहिका की तस्वीरों से साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक पल बता रहे हैं. हार्दिक के फैंस उनके लिए काफी खुश हैं.
Photo: Instagarm @mahiekasharma