28 OCT 2025
Photo: Instagram @mahhivij
टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल में शुमार माही विज और जय भानुशाली को लेकर खबरें हैं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है.
Photo: Instagram @mahhivij
जानकारी मिली है कि शादी के 14 साल बाद कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने तलाक के पेपर्स भी साइन कर दिए हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
हालांकि, तलाक की खबरों पर माही या जय में से किसी ने भी अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मगर माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
तलाक की खबरों के बीच माही ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की है, जिसे लोग उनके तलाक से जोड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
पोस्ट में लिखा है- हमारे पास हमेशा उन चीजों को खरीदने के लिए पैसे होने चाहिए, जिसका हम स्क्रीनशॉट लेकर रखते हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
माही ने एक वीडियो शेयर कर ये भी बताया कि पिछले 15 दिनों से वो लखनऊ में हैं. अपने तीनों बच्चों को बहुत ज्यादा याद कर रही हैं. उन्हें गले लगाने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं. मगर उन्होंने जय का कोई जिक्र नहीं किया.
Video: Instagram @mahhivij
माही और जय की बात करें तो दोनों ने साल 2011 में शादी रचाई थी. कपल के 3 बच्चे हैं. बेटी का जन्म IVF के जरिए हुआ था, जबकि दो बच्चों को उन्होंने गोद लिया है.
Photo: Instagram @mahhivij