29 OCT 2025
Photo: Instagram @ijaybhanushali
टीवी के पावर कपल में शुमार जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
ऐसी चर्चा है कि जय और माही ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म कर दिया है. दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है.
Photo: Instagram @mahhivij
कई सोशल मीडिया पेजेस पर भी जय और माही के तलाक को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में माही ने अब फाइनली तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
दरअलस, एक इंस्टाग्राम पेज पर माही और जय को तलाक को लेकर पोस्ट शेयर की गई थी. इसपर रिएक्ट करते हुए माही ने तलाक की रिपोर्ट्स को गलत बताया और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी.
Photo: Instagram @mahhivij
माही विज ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है- गलत नैरेटिव पोस्ट मत करो. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी.
Photo: Instagram @mahhivij
माही विज का रिएक्शन सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस का कहना है कि उन्हें खुशी है कि माही ने सामने आकर सच बताया है.
Photo: Screengrab
हालांकि, जय भानुशाली का तलाक की खबरों पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
माही विज की बात करें तो वो 43 साल की हैं. उन्होंने साल 2011 में जय भानुशाली से शादी रचाई थी. शादी के सालों बाद एक्ट्रेस ने IVF की मदद से बेटी तारा को जन्म दिया था. दो बच्चे उन्होंने गोद लिए हैं.
Photo: Instagram @mahhivij