43 की उम्र-3 बच्चों की मां, तलाक पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लीगल एक्शन...

29 OCT 2025

Photo: Instagram @ijaybhanushali

टीवी के पावर कपल में शुमार जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं. 

माही ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @mahhivij

ऐसी चर्चा है कि जय और माही ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म कर दिया है. दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है. 

Photo: Instagram @mahhivij

कई सोशल मीडिया पेजेस पर भी जय और माही के तलाक को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में माही ने अब फाइनली तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @ijaybhanushali

दरअलस, एक इंस्टाग्राम पेज पर माही और जय को तलाक को लेकर पोस्ट शेयर की गई थी. इसपर रिएक्ट करते हुए माही ने तलाक की रिपोर्ट्स को गलत बताया और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही विज ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है- गलत नैरेटिव पोस्ट मत करो. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही विज का रिएक्शन सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस का कहना है कि उन्हें खुशी है कि माही ने सामने आकर सच बताया है.

Photo: Screengrab

हालांकि, जय भानुशाली का तलाक की खबरों पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Photo: Instagram @ijaybhanushali

माही विज की बात करें तो वो 43 साल की हैं. उन्होंने साल 2011 में जय भानुशाली से शादी रचाई थी. शादी के सालों बाद एक्ट्रेस ने IVF की मदद से बेटी तारा को जन्म दिया था. दो बच्चे उन्होंने गोद लिए हैं.

Photo: Instagram @mahhivij