4 Dec 2025
Photo: Instagram @mahhivij
एक्ट्रेस माही विज लगभग 10 साल बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. काफी समय से वो इसके लिए प्रार्थना कर रही थीं. अब जाकर उनकी मन्नत पूरी हुई है.
Photo: Instagram @mahhivij
माही विज उम्मीद खो चुकी थीं कि वो स्क्रीन पर वापसी करेंगी. क्योंकि लोगों ने उन्हें साफ तौर पर इनकार कर दिया था.
Photo: Instagram @mahhivij
सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर काम नहीं दिया था. पर माही ने भी हार नहीं मानी. वो खुद के लिए लड़ीं.
Photo: Instagram @mahhivij
इन्हीं ट्रोल्स को माही ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. माही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने भरोसे की बात कही है.
Photo: Instagram @mahhivij
माही ने लिखा- जिन भी लोगों ने मेरे मुंह पर दरवाजा बंद किया. मैं आ रही हूं, उन सभी के घर और बिल्डिंग करीदने के लिए. भरोसा रखना.
Photo: Instagram @mahhivij
बता दें कि माही पिछले दिनों पति जय भानुशाली संग अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं. दोनों के तीन बच्चे हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
दो बच्चे माही और जय ने गोद लिए हुए हैं. तीसरी इनकी बेटी है तारा जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं. इनका खुद का इंस्टाग्राम पेज भी है.
Photo: Instagram @mahhivij