29 Sep 2025
Photo: Instagram @aliaabhatt
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स हैं. दोनों अपनी एक्टिंग से लोगों को कई बार इंप्रेस कर चुके हैं.
Photo: Insstagram @aliaabhatt
रणबीर-आलिया इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल भी माने जाते हैं. दोनों अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. उनकी केमिस्ट्री ऑन और ऑफ स्क्रीन सभी को पसंद आती है.
Photo: Insstagram @aliaabhatt
लेकिन उनकी बेटी राहा अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर राज किया करती हैं. एक वक्त पर राहा अपने अंदाज से लाखों लोगों को दीवाना बना देते थीं. अब राहा के नाना फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी नातिन को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं.
Photo: Insstagram @aliaabhatt
महेश भट्ट का मानना है कि राहा अपने पेरेंट्स रणबीर और आलिया को आगे जाकर रिप्लेस कर सकती हैं. उनमें फिल्ममेकर को वो एनर्जी दिखती है, जिससे वो अपने माता-पिता से कई ज्यादा ऊपर जा सकती हैं.
Photo: Insstagram @soni.razdan
नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, 'राहा अब तीन साल की होने वाली हैं. मैं तो कहता हूं कि वो रणबीर और आलिया को भी रिप्लेस कर देगी. उसमें जिंदगी की वो एनर्जी है.'
File Photo
'हर जेनरेशन अपनी पिछली जेनरेशन से आगे और तेज होती है. राहा को जब मैं देखता हूं तो लगता है कि उसमें एक अलग किस्म की एनर्जी है. मैं उससे कुछ समय पहले ही मिला था. वो क्रॉसब्रीड है, बहुत खास है.'
Photo: Insstagram @aliaabhatt
मैं तो गर्व करता हूं कि मेरे डीएनए में मेरी मुस्लिम मां का मेजर असर है. ये कमाल का मुल्क है, जहां इतनी सारी संस्कृति मौजूद है.'
Photo: Insstagram @aliaabhatt