11 Jan 2023
मल्टीटैलेंटेड हैं डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, लगती हैं गॉर्जियस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
अमृता का नया गाना 'मूड बणा लेया' रिलीज के बाद से सुर्खियां बटोर रहा है.
अमृता ने इंस्टा पर इस गाने पर रील बनाकर फैंस को हुकस्टेप करने का चैलेंज दिया है.
अमृता ने शानदार डांस मूव्स करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस बैचलरेट एंथम को लोग पसंद कर रहे हैं.
अमृता फणडवीस का ये गाना तो सुन लिया, अब जरा ये भी जान लीजिए कि वे कितनी मल्टीटैलेंटेड हैं.
अमृता सिंगर होने के साथ बैंकर, एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. वे एक्सिस बैंक में वाइस प्रेसिडेंट हैं.
अमृता ने अपना करियर 2003 में बतौर एग्जीक्यूटिव कैशियर शुरू किया था. उन्होंने फाइनेंस में MBA किया हुआ है.
2005 में अमृता की देवेंद्र फडणवीस संग शादी हुई थी. इस शादी से कपल की एक बेटी है.
अमृता ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई हैं. रियल लाइफ में अमृता काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं.
इंडियन हो या एथनिक, अमृता पर हर आउटफिट फबता है. उनकी गॉर्जियस तस्वीरें वायरल हैं.
ये भी देखें
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...