हीरोइन बनकर बदली मोनालिसा, फिल्म में दिखेगा ग्लैमरस अवतार? डायरेक्टर बोला- हदें पार...

26 DEC 2025

Photo: Instagram @sanojmishra

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब हीरोइन बन चुकी हैं. जल्द उनकी पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' रिलीज होगी.

हीरोइन बनीं मोनालिसा

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मूवी का डायरेक्शन सनोज मिश्रा ने किया है. मोनालिसा का फिल्मी करियर सेट करने में उनका बड़ा योगदान है. अब वो स्टार बन चुकी हैं. साउथ में भी डेब्यू करने वाली हैं.

Photo: Instagram @sanojmishra

इस फिल्म को बनाने के दौरान सनोज ने काफी दिक्कतें झेलीं. वो रेप केस में जेल भी गए. उनपर झूठे और गंभीर आरोप लगे. सबसे क्लीनचिट मिलने के बाद वो फिल्म पूरी कर सके.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

सनोज ने इंस्टा पर मूवी का एक सीन शेयर कर अपने दिल का हाल लिखा है. उन्होंने फिल्म के हीरो-हीरोइन को इंट्रोड्यूस किया. मोनालिसा की तारीफ की.

Photo: Instagram @sanojmishra

सनोज मिश्रा ने लिखा- 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की कहानी रोचक और सच के करीब है. फिल्म के पर्दे के पीछे की कहानी और भी दमदार है. जिसमें धोखा, फरेब, झूठ, साजिश की भरमार है.

Photo: Instagram @sanojmishra

मोनालिसा जैसी अति साधारण लड़की को फिल्मों तक लाने के सफर में मुझे पीछे खींचने के लिए अपना पराया जो भी था, सभी ने सभी हदों को पार किया.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

लेकिन मुझे विश्वास था कड़ी मेहनत का विकल्प धोखा नहीं हो सकता. सभी गद्दार और मतलबी एक दिन बेनकाब होंगे. हिंदी फिल्मों से लेकर मोनालिसा का सफर तेलुगू, तमिल फिल्मों तक पहुंचना मेहनत का ही दूसरा नाम है.

Photo: Instagram @sanojmishra

मैंने सभी से जो वादा किया था पूरा कर रहा हूं. इस फिल्म में मैंने मोनालिसा का किरदार उसके जैसी अति साधारण लड़की का ही बुना है.

Photo: Instagram @sanojmishra

उसको मॉडर्न और इलियाना डिक्रूज बनाने की कोशिश नहीं की है. वो मोनालिसा के वास्तविक चरित्र से दूर हो जाता. अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन मोनालिसा ने एक्टर अभिषेक त्रिपाठी के साथ किया है.

Photo: Instagram @sanojmishra

''अभिषेक नाट्य विद्या के सहज अभिनेता हैं. दोनों ही इस फिल्म से सिनेमा जगत में शुरुआत करने जा रहे हैं.'' फोटो में मोनालिसा फिल्म के हीरो अभिषेक संग दिखती हैं.

Photo: Instagram @sanojmishra