उदास चेहरा-आंखों में दर्द, क्यों मायूस है 'महाकुंभ' की मोनालिसा? हीरोइन बन इतना बदलीं

12 DEC 2025

Photo: Instagram @sanojmishra

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं. वो फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं.

हीरोइन बनीं मोनालिसा

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा की पहली हिंदी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर जल्द रिलीज होने वाली है. सेट से मोनालिसा की कई बार झलक दिखी है.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हीरोइन मोनालिसा की नई फोटो शेयर की है. इसमें वो सीरियस मोड में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा को यूं इमोशंस से सराबोर देखकर फैंस को लगता है वो एक्टिंग की बारीकियां सीख चुकी हैं. तस्वीर में मोनालिसा उदास दिखती हैं.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

डायरेक्टर सनोज ने लिखा- फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" के एक बेहद भावुक सीन में रंगमंच के प्रख्यात अभिनेता श्री दीपक सूथा जी और मोनालिसा.

Photo: Instagram @sanojmishra

सनोज ने फैंस से वादा किया कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी. मोनालिसा की डेब्यू मूवी को लेकर काफी बज बना हुआ है.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

ये फिल्म बनाना सनोज मिश्रा के लिए आसान नहीं रहा. शूटिंग से पहले उन्हें छेड़छाड़ के आरोप में जेल में दिन काटने पड़े थे. हालांकि बाद में वो रिहा हो गए थे.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

गांव की सीधी साधी मोनालिसा के जबसे हीरोइन बनने का ऐलान हुआ है, उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. उनका ड्रेसअप से लेकर लुक्स काफी बदला है.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official