महाकुंभ वाली मोनाल‍िसा पर बरसने लगा पैसा! मां को पहनाई सोने की चेन, Video

19 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महाकुंभ में अपने परिवार संग माला बेचने आईं 16 साल की मोनालिसा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. जल्द उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म में देखा जाएगा.

मोनालिसा ने मां को दिया तोहफा

गरीब घर से आई मोनालिसा के दिन अब फिर गए हैं. फिल्म मिलते ही मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में तो इजाफा हुआ ही है, साथ ही उनके पास पैसे भी आ गए हैं.

अब में मोनालिसा ने मां को सोने की चेन तोहफे में दी है. मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर मां को तोहफा देते हुए वीडियो भी शेयर की है.

मोनालिसा अपनी मां के साथ बेड पर बैठी हैं. वो दिखाती हैं कि मैं मां के लिए तोहफा लाई हूं. इसके बाद वो मां को अपने हाथों से चेन पहनाती हैं.

बेटी के हाथ से चेन पहनने के बाद मोनालिसा की मां बेहद खुश हो जाती हैं और उन्हें गाल पर चूमती हैं. मोनालिसा मां को बताती हैं कि ये चेन सोने की है. साथ ही कहती हैं कि वो बेहद खुश हैं.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं. सनोज पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने गांव की भोली-भाली लड़की का फायदा उठाया है.

मोनालिसा ने इस आरोपों को खुद खारिज किया था. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. सनोज अच्छे और इज्जतदार इंसान हैं और उनका कोई फायदा नहीं उठाया जा रहा.