22 DEC 2025
Photo: Instagram @arpitranka/Screengrab
महाभारत शो में दुर्योधन का रोल निभाकर लाइमलाइट में आए एक्टर अर्पित रांका ने वृंदावन का दौरा किया.
Photo: Instagram @arpitranka
यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. अर्पित ने महाराज जी से अपने करियर और फैमिली को लेकर सवाल पूछा.
Photo: Screengrab
उन्होंने पूछा- एक प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद अगला काम मिलने के बीच की जर्नी कठिन होती है. उसमें मन विचलित हो जाता है. भविष्य और बच्चों की चिंता से मन नकारात्मक रहता है.
Photo: Instagram @arpitranka
एक्टर से प्रेमानंद महाराज ने कहा- नाम जपो. खाली समय में भगवान का नाम जप कीजिए. उससे आपको बल मिलेगा. व्यायाम भी करो ताकि शरीर स्वस्थ रहे.
Photo: Instagram @bhajanmarg_official
''भगवान ने बिना किसी सहयोग के सृष्टि प्रकट की और उसका पालन पोषण कर रहे हैं. आपकी तो बहुत छोटी सी मांग है.''
Photo: Screengrab
''भगवान अनंत ब्रह्मांडों का भलन-पोषण करते हैं. यदि हमारा चित्त भगवान से जुड़ा रहा तो हम सर्व संपन्न हो जाएंगे.''
Photo: Screengrab
अर्पित ने कहा- मैं सुदरकाण्ड का पाठ करता हूं. जीवन में कभी मांसाहार या नशे का सेवन नहीं किया. मुझे लगता है आप हमेशा स्वस्थ रहें.
Photo: Screengrab
''आपने पूरे संसार में अपने शब्दों के जरिए जो परिवर्तन किया है, गुरुदेव मैं आपसे काफी वक्त से मिलने के लिए बेचैन था. आज साक्षात आपके दर्शन हो गए. मैं धन्य हो गया.''
Photo: Instagram @arpitranka
अर्पित टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उन्होंने महाभारत सीरियल के अलावा जय श्री कृष्णा, चंद्रनंदिनी, राधाकृष्ण जैसे शो में काम कर लोगों का दिल जीता.
Photo: Instagram @arpitranka