3 Jan 2026
PHOTO: Screengrab
2025 के महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मोनालिसा के बाद अब माघ मेला में माला बेचने वाली बासमती की चर्चा हो रही है.
PHOTO: Screengrab
मोनालिसा की तरह सोशल मीडिया पर बासमती के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. बासमती की सुंदरता और मासूमियत के लोग दीवाने हो रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
बासमती का कहना है कि वो माघ मेला में स्नान के लिए आई थीं, लेकिन वहां माला और दातून बेचने लगीं.
PHOTO: Screengrab
माघ मेला में बासमती ने मोनालिसा का पूरा लुक कॉपी किया है. उनका कहना है कि वो वायरल होना चाहती थीं और होने भी लगी हैं.
PHOTO: Screengrab
माघ मेला में हर कैमरा बासमती को कैप्चर करना चाहता है. रिपोर्ट्स ने उनसे पूछा कि आप यहां क्या करने आए थे, तो वो कहती हैं कि स्नान करने आई थी.
PHOTO: Screengrab
बासमती कहती हैं कि वायरल होकर अच्छा लग रहा है. मैं सोचकर आई थी कि मोनालिसा की तरह वायरल हो होउंगी और हो गई.
PHOTO: Screengrab
महाकुंभ से वायरल मोनालिसा एक्टिंग में छाने को तैयार हैं. अब देखते हैं कि मोनालिसा की बासमती को वो लोकप्रियता मिलती है या नहीं.
PHOTO: Screengrab