7 Sep 2025
Photo: Instagram @madhurimatuli
मधुरिमा तुली हाल ही में जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' फिल्म में नजर आई थीं. ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार अदा करती ये दिखी थीं.
Photo: Instagram @madhurimatuli
मधुरिमा तुली आजकल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में थोड़ी बात की.
Photo: Instagram @madhurimatuli
मधुरिमा, इस इंडस्ट्री का हिस्सा काफी सालों से हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर ये सुर्खियों में भी रह चुकी हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जब ये आई थीं तो खूब चर्चा में रही थीं.
Photo: Instagram @madhurimatuli
उस दौरान मधुरिमा का एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ ब्रेकअप हुआ था. दोनों की काफी लड़ाई-झगड़े भी घर के अंदर होते दिखे थे.
Photo: Instagram @madhurimatuli
पर शो खत्म होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. मधुरिमा और विशाल का ब्रेकअप साल 2018 में हो चुका है. मधुरिमा ने दूसरी बार प्यार करने को लेकर बात की है.
Photo: Instagram @madhurimatuli
एक्ट्रेस ने बताया कि वो काफी सालों से सिंगल ही हैं. पर्सनल लाइफ पर मधुरिमा ने कहा- सच कहूं तो मैं इस बात को सीक्रेट ही रखना चाहती हूं.
Photo: Instagram @madhurimatuli
अरे, नहीं नहीं, मैं तो मजाक कर रही हूं. ऐसा कुछ नहीं है. मैं अभी भी सिंगल ही हूं. मैं सिंगल होने का फेज काफी एन्जॉय कर रही हूं. मेरे लिए ये काफी रिलैक्सिंग फेज है.
Photo: Instagram @madhurimatuli