4 NOV 2025
Photo: Instagram @madhuridixitnene
बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित फैंस के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
माधुरी का हाल ही में कनाडा में एक टूर हुआ. एक्ट्रेस का दीदार करने को हजारों लोग पहुंचे. मगर उन्हें निराशा हुई, क्योंकि एक्ट्रेस बहुत देर से पहुंचीं.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
शो से एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. मगर फिर भी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
Video: Instagram @parwaiz.dhanani
एक यूजर ने शो से माधुरी का वीडियो शेयर करते हुए उसपर लिखा है- अगर मैं आपको एक सलाह दूं तो वो ये होगी कि कभी भी माधुरी दीक्षित का टूर अटेंड मत करना, अपना पैसा बचाओ.
Photo: Screengrab
इवेंट में शामिल हुए कई लोग वायरल वीडियो पर कमेंट करके शिकायत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शो करीब 3 घंटे देरी से शुरू हुआ था. ऑर्गेनाइजर्स ने खास इंतजाम भी नहीं किए थे.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मैं 11.5 पर निकल गया था. मेरे पास अगले दिन के लिए काफी काम था. मुझे वाकई में नहीं पता कि क्या ये ऑर्गेनाइजर्स ने तय किया था कि माधुरी स्टेज पर 10 बजे आएंगी या फिर ये एक्ट्रेस का फैसला था.
Photo: Screengrab
'शो बहुत देरी से शुरू हुआ. ये ऑडियंस की बेइज्जती करने जैसा था.' दूसरे यूजर ने लिखा- ये अब तक का सबसे घटिया शो था. ऑडियंस के टाइम की कोई परवाह नहीं. 3 घंटे लेट और फिर बकवास बातें.
Photo: Instagram @madhuridixitnene