शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ US में बसाया था घर, फिर पति संग भारत क्यों लौटीं माधुरी दीक्षित? बताई वजह

7 OCT 2025

Photo: Instagram @madhuridixitnene

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने संग शादी करके घर बसाया था. शादी के बाद वो अपना करियर छोड़कर यूएस शिफ्ट हो गई थीं. 

माधुरी क्यों लौटीं इंडिया?

Photo: Instagram @madhuridixitnene

माधुरी ने अब रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया कि आखिर सालों बाद वो यूएस से इंडिया क्यों लौट आईं और वहां उनकी जिंदगी कैसी थी?

Photo: Instagram @madhuridixitnene

माधुरी ने कहा- वहां जिंदगी शानदार थी, शांति से गुजर रही थी. मेरे बच्चे साथ थे. मैं हर पल उनके साथ थी. मैं अपना सपना जी रही थी. 

Photo: Instagram @madhuridixitnene

'बच्चों की परवरिश करना, उन्हें पार्क ले जाना, उनके साथ खेलना ये सभी चीजें एन्जॉय करती थी.'

Photo: Instagram @madhuridixitnene

माधुरी से आगे पूछा गया कि उन्होंने फिर यूएस से वापस इंडिया लौटने का फैसला क्यों किया? इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ऐसा करने के पीछे कई कारण थे.

Photo: Instagram @madhuridixitnene

माधुरी बोलीं- कई चीजें हुई थीं. मेरे पेरेंट्स मेरे साथ रह रहे थे. मेरे सारे भाई-बहन भी यूएस में हैं. मेरे हसबैंड की फैमिली भी वही है. 

Photo: Instagram @madhuridixitnene

'मेरे पेरेंट्स बूढ़े हो रहे थे. वो इंडिया लौटना चाहते थे. मेरी पूरी जिंदगी, मेरे पूरे करियर में वो मेरे साथ रहे हैं. मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी.' 

Photo: Instagram @madhuridixitnene

'दूसरी चीज ये थी कि मेरा काम यहां है. मैं काम के लिए इंडिया आती-जाती रहती थी. ज्यादा दूर होने की वजह से काफी दिक्कत होती थी.' 

Credit: Credit name

'मेरे हसबैंड के पास जो पेशेंट्स आ रहे थे, वो भी काफी बुरी कंडीशन में थे. वो पहली स्टेज पर ही उनकी परेशानी को कैच करना चाहते थे. इसलिए वो लोगों के लिए एक हेल्दी सिस्टम बनाना चाहते थे.'  

Photo: Instagram @madhuridixitnene

परिवार को फिर लगा कि इंडिया शिफ्ट होना सभी के लिए ठीक रहेगा. पेरेंट्स की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी. वो अपने काम के करीब हो जाएंगी और डॉ. नेने भी नई शुरुआत कर सकेंगे.

Photo: Instagram @madhuridixitnene