माधुरी संग करण जौहर ने मटकाई कमर, रेखा-शबाना आजमी ने लगाए ठुमके, फिदा हुए फैंस

20 Sep 2025

Photo: Instagram @farazarifansari

हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने धूमधाम से अपना 75वां जन्मदिन मनाया. शबाना आजमी के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं.

करण-माधुरी का डांस

Photo: Instagram @farazarifansari

 शबाना आजमी के बर्थडे से अब कई अनसीन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @farazarifansari

एक वीडियो में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर संग धमाकेदार डांस करती हुई नजर आईं.  

Video: Instagram @farazarifansari

करण जौहर ने डांसिंग डीवा माधुरी संग 'डफलीवाले डफली बजा' गाने पर खूब कमर मटकाई. दोनों के एक्सप्रेशन्स और किलर डांस मूव्स फैंस को दीवाना कर रहे हैं.

Video: Instagram @farazarifansari

माधुरी और करण जौहर का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस दोनों के मुरीद हो गए हैं. 

PHOTO:  Yogen Shah

माधुरी ने उर्मिला मतोंडकर संग भी जमकर डांस किया. माधुरी दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, शबाना आजमी और विद्या बालन संग भी नाचती नजर आईं. सब दूर खड़े तालियां बजाते दिखे. 

Video: Instagram @farazarifansari

शबाना आजमी ने भी सिर पर गिलास रखकर खूब धमाकेदारा डांस किया. बेटे फरहान अख्तर संग भी वो थिरकती नजर आईं. एक्ट्रेस का 75वां जन्मदिन यादगार रहा. 

Video: Instagram @farazarifansari