2 OCT 2025
Photo: Instagram @madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित से एक बार एक फिल्म मेकर ने रिवीलिंग सीन की डिमांड कर डाली थी. इसके लिए माधुरी पहले तो तैयार हो गई थीं लेकिन फिर बाद में इनकार कर दिया था.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
वो फिल्म मेकर कोई और नहीं बल्कि टीनू आनंद थे. उन्होंने खुद ये किस्सा शेयर किया. टीनू ने बताया कि माधुरी के मुकरने के बाद उन्होंने तुरंत कह दिया था कि फिल्म छोड़ दो.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित ने हमेशा अपनी शालीन छवि बनाए रखी. लेकिन टीनू आनंद की फिल्म ‘शनाख्त’ में उन्हें ऐसा एक सीन करना पड़ा था. इस फिल्म में माधुरी के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे.
Photo: IMDB
टीनू आनंद ने दावा किया था कि उन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करने से पहले ही पूरा सीन समझा दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार अपना ब्लाउज उतारना है.'
Photo: Instagram @madhuridixitnene
'हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे और मैं घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे कुछ भी छिपाउंगा नहीं. क्योंकि आप उस आदमी की मदद करने के लिए खुद को पेश कर रहे हैं जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा है.'
Photo: Instagram @madhuridixitnene
'इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. तब वह इस सीन से सहमत थीं.’
Photo: Instagram @madhuridixitnene
''लेकिन शूट के दिन माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था. ‘मैंने पूछा क्या हुआ?’ उसने कहा, ‘टीनू, मैं यह सीन नहीं करना चाहती.’ मैंने कहा, ‘मुझे माफ करना, क्योंकि आपको यह सीन करना होगा.’
Photo: Instagram @madhuridixitnene
उसने कहा, ‘नहीं, मैं नहीं करना चाहती.’ जवाब में मैंने कहा, ‘ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो. मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा.’ फिर अमिताभ ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
उन्होंने कहा, ‘रहने दो, तुम उससे बहस क्यों कर रहे हो? अगर उसे कोई आपत्ति है…’ मैंने कहा, ‘अगर उसे आपत्ति थी, तो उसे फिल्म साइन करने से पहले ऐसा करना चाहिए था.'
Photo: Instagram @madhuridixitnene
हालांकि, बाद में माधुरी के सेक्रेटरी आए और टीनू से कहा कि माधुरी ये सीन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म रिलीज हुई लेकिन पर्दे पर लोगों को नहीं लुभा पाई और फ्लॉप साबित हुई.
Photo: Instagram @madhuridixitnene