15 DEC 2025
Photo: Screengrab
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में इस हफ्ते बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित गेस्ट बनकर आने वाली हैं.
Photo: Screengrab
एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. माधुरी को देखकर सभी सितारे सुपर एक्साइटेड नजर आए.
Photo: Screengrab
माधुरी स्पेशल एपिसोड में सभी सितारों ने उनकी फिल्मों के आइकॉनिक कैरेक्टर्स का लुक री-क्रिएट किया.
Photo: Screengrab
कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित संग उनके गाने पर थिरकते नजर आए. दोनों का डांस देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
Video: Instagram @colorstv
माधुरी ने सभी सितारों को स्पेशल रेसिपी तैयार करने का फरमान दिया. एक्ट्रेस शो में कुकिंग एन्जॉय करती नजर आईं.
Photo: Screengrab
वहीं, एल्विश यादव ने खलनायक का लुक री-क्रिएट किया. माधुरी के सामने खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए एल्विश यादव की हंसी छूट गई.
Photo: Screengrab
शो का प्रोमो वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. लाफ्टर शेफ शो में माधुरी दीक्षित को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. फैंस अब एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
Photo: Screengrab