23 DEC 2025
Photo: Instagram @madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. उनके अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
मगर जब माधुरी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उन्हें कई दफा बॉडीशेम किया गया था. माधुरी ने अब बताया कि जब तक उनकी फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई थी, तब तक लोग उनके लुक्स पर कमेंट करते थे.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
एक पॉडकास्ट में माधुरी ने कहा- मैंने जब शुरुआत की थी तब कई लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि ये करो..वो करो.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
'किसी ने कहा तुम्हारी नाक कैसी है और भी बहुत कुछ. मैं फिर अपनी मां के पास जाकर कहती थी- मॉम ये लोग ऐसे कह रहे हैं.'
Photo: Instagram @madhuridixitnene
'मेरी मॉम कहती थीं- चिंता मत करो. जब तुम्हारी फिल्म हिट होगी तो लोगों को तुम्हारी यही चीजें पसंद आएंगी.'
Photo: Instagram @madhuridixitnene
माधुरी ने कहा कि जैसे ही उनकी फिल्म 'तेजाब' हिट हुई तो लोगों ने उनके लुक्स पर बातें करना भी बंद कर दी थीं.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
एक्ट्रेस बोलीं- तेजाब के बाद किसी ने भी मेरे बारे में कुछ नहीं कहा कि मैं ज्यादा पतली हूं या कुछ और. मैं जैसी थी लोगों ने मुझे वैसे ही एक्सेप्ट किया.
Photo: Instagram @madhuridixitnene