30 Oct 2025
Photo: Instagram @madalsasharma
सीरियल 'अनुपमा' हर किसी ने देखा होगा. ये शो पिछले पांच सालों से टीवी पर नंबर 1 बना हुआ है. इसमें काम करने वाले हर कलाकार ने दर्शकों का प्यार भी बटोरा है.
Photo: Screengrab
'अनुपमा' में एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी काम किया, जिन्होंने 'काव्या' का रोल प्ले किया था. इस किरदार के लिए उन्हें ऑडियंस का प्यार और नफरत दोनों मिली थी. हालांकि चार सालों बाद, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.
Photo: Instagram @madalsasharma
फैंस मदालसा को शो में काफी मिस कर रहे थे. अब पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने शो से बाहर होने का असली कारण साझा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपनी मर्जी से 'अनुपमा' शो छोड़कर गई थीं.
Photo: Instagram @madalsasharma
मदालसा ने कहा कि चार सालों बाद लोगों को शो की कहानी समझ आई है. मेकर्स इस शो की कहानी को करीब से जानते हैं. ऐसे में उसे नंबर 1 पर बनाए रखना छोटी बात नहीं.
Photo: Instagram @madalsasharma
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि 4 साल बाद, मेकर्स को भी लगा कि शायद वो एक लीप लेना चाहते हैं. तो इसलिए उन्होंने 15 साल का लीप लिया, जो कि एक लंबा वक्त होता है.'
Photo: Instagram @madalsasharma
'इससे पहले भी, हमने शो में 2 साल का लीप, 1 साल का लीप और 6 महीने का लीप लिया था. जो ठीक है, क्योंकि आपके किरदार वही रहते हैं. मगर 15 साल बाद, आपका लुक बदल जाएगा.'
Photo: Instagram @madalsasharma
मदालसा ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने और राजन शाही सर ने आपसी सहमती से फैसला लिया कि अब चार सालों बाद, मैं शो छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं. अब कुछ नए ऑफर्स उठाने का वक्त है.'
Photo: Instagram @madalsasharma
बता दें कि मदालसा शर्मा, 'अनुपमा' सीरियल छोड़ने के बाद, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आई थीं. मदालसा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू भी हैं. उन्होंने एक्टर के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती संग शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @madalsasharma