एक्ट्रेस के साथ हुई गंदी हरकत, आनन-फानन में की घर वापसी, बोली- मेरे लिए कम्फर्ट...

30 Oct 2025

Photo: Instagram @madalsasharma

एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने साउथ और हिंदी सिनेमा, दोनों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मदालसा ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने साउथ सिनेमा में काम करना छोड़ दिया.

मदालसा का छलका दर्द

Photo: Instagram @madalsasharma

पिंकविला संग बातचीत में मदालसा ने कहा- मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत काफी एक्साइटमेंट से की थी. पर कुछ अनकम्फर्टेबल मोमेंट्स भी मैंने फेस किए. 

Photo: Instagram @madalsasharma

मैं एक बार एक ऐसी स्थिति में फंसी थी, जहां मुझे काफी खराब बातें कही गईं. मुझे अनकम्फर्टेबल महसूस कराया गया. मेरे लिए वो बहुत ही अनईजी स्टेज थी.

Photo: Instagram @madalsasharma

इस किस्से के बाद मैंने तय कर लिया था कि मैं मुंबई वापस लौट जाऊंगी. मेरे लिए मेरा कम्फर्ट और प्रिंसपल्स ज्यादा मायने रखते हैं, न कि करियर में मिले मौके.

Photo: Instagram @madalsasharma

एक-दो एक्स्पीरियंस मेरे अच्छे नहीं थे उस इंडस्ट्री में, जिसके बाद मुझे लग गया था कि मैं नहीं कर सकूंगी. वो रास्ता मैं नहीं ले सकूंगी. 

Photo: Instagram @madalsasharma

काफी बुरा लगा था कि साउथ इंडस्ट्री में ये सब होता है. मैं उस समय सिर्फ 17 साल की थी, जब मैंने ये सब फेस किया था. हालांकि, उस किस्से को काफी साल हो गए. 

Photo: Instagram @madalsasharma

पर हां, मुझे आज भी वो याद है कि मैंने बुरा और गंदा महसूस किया था और मैं अनकम्फर्टेबल हुई थी. तब मैंने खुद से कहा था कि मुंबई वापस लौटते हैं. 

Photo: Instagram @madalsasharma