ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा

2 JAN 2026

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लाफ्टर शेफ 3 में हो रही मस्ती लोगों को पसंद आ रही है. अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव, ईशा मालवीय का फन बैंटर फैंस का फेवरेट बन चुका है.

अभिषेक को हुई जलन

Photo: Instagram @elvish_yadav

एक्स कपल अभिषेक, ईशा और समर्थ की ट्यूनिंग में एल्विश का तड़का एंटरटेनिंग है. अभिषेक ईशा को एल्विश के नाम से चिढ़ाते हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

अपकमिंग शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ईशा और एल्विश का बॉन्ड देख उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को जलन हो रही है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

शो में एल्विश और ईशा कुकिंग पार्टनर हैं. दोनों के बीच का फन बैंटर पसंद किया जा रहा है. वे एक दूसरे संग खूब मस्ती करते हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

वीडियो में अभिषेक ईशा को कहते हैं- दिन रात ऐलू ऐलू (एल्विश का निकनेम) करती रहती हो. लेकिन मुझे तो कभी प्यार से कुछ कहा नहीं.

Photo: Screengrab

ईशा ने कहा कि वो उनकी और एल्विश की केमिस्ट्री से चिढ़ते हैं. जवाब में अभिषेक ने कहा- मुझे कभी इसने क्यूटी नहीं कहा.

Photo: Instagram @elvish_yadav

ये समर्थ को भी चिंटू कह दिया. उसको भी एलू कह दिया. लेकिन मुझे कभी अब्बू नहीं कहा. ये सुनकर सब चौंक जाते हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav

अभिषेक और समर्थ एक वक्त ईशा को डेट करते थे. लेकिन आज दोनों के साथ उनका रिश्ता टूट चुका है. तीनों लाइफ में आगे बढ़ गए हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine