'मेरी परी के लिए आप...', शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद पैप्स से हाथ जोड़कर बोले पति पराग

28 june 2025

Credit: YOGEN SHAH

महज 19 साल की उम्र में 'कांटा लगा' गाना करके रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में हो गया है.

पराग त्यागी की भावुक अपील

अचानक हुई उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

वहीं पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वो पूरी तरह से टूट चुके हैं.

शेफाली जरीवाला पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया.

वहीं अब शेफाली के पति पराग त्यागी का ताजा बयान सामने आया है. जिसमें वो लोगों से एक भावुक अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

पराग त्यागी ने मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए अपील की है कि वो उनकी पत्नी के लिए प्रार्थना करें. पराग ने कहा, 'मेरी परी के लिए आप सब प्रार्थना कीजिएगा.'

इस बात को बोलते हुए पराग काफी इमोशनल नजर आएं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read Next