'ये रिश्ता' एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, 15 साल बाद पति से हुईं अलग, बोलीं- दुआ करूंगी...

21 June 2025

Credit: Lataa Saberwal

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की मां का किरदार निभाने वालीं लता सभरवाल सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस, शादी के 15 साल बाद पति से अलग हो चुकी हैं.

लता-संजीब हुए अलग

खबरें थीं कि लता और संजीव सेठ के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. ऐसे में फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों अलग हो गए हैं. 

अब रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ते हुए लता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने क्लीयर कर दिया है कि वो और संजीव अब साथ नहीं हैं. 

लता ने लिखा- एक लंबी चुप्पी के बाद... मैं ये घोषित करती हूं कि मैं लता सभरवाल अपने पति संजीव सेठ से अलग हो चुकी हूं. 

मैं उन्हें शुक्रिया कहती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा सा बेटा दिया है. और मैं उनके भविष्य के लिए दुआ करूंगी कि वो अच्छा रहे. 

मैं सभी लोगों से विनती करती हूं कि वो मेरी और मेरे परिवार की शांति के लिए कोई भी किसी भी तरह का सवाल न करें और फोन करने की कोशिश न करें.

फोन करके ये पूछने की कोशिश न करें कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हुआ और कब हुआ. आप सभी का शुक्रिया मेरा साथ देने के लिए. लता औऱ संजीब ने साल 2010 में शादी की थी.

बता दें कि लता और संजीव ने एक साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की मां और पिता का किरदार अदा किया था. दोनों की सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

रियल लाइफ में भी ये कपल ही थे. लता ने काफी सालों पहले टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इसके बाद वो सोशल मीडिया और इवेंट्स के जरिए ही पब्लिक में एक्टिव रहीं.