21 June 2025
Credit: instagram
सीरियल 'ये रिश्ता...' फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल अपने पति एक्टर संजीव सेठ से अलग हो चुकी हैं. उन्होंने शादी के 15 सालों बाद अपने पति से तलाक लेने का मुश्किल फैसला लिया है.
लता सभरवाल ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी डिवोर्स की न्यूज कंफर्म की. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते काफी समय से ठीक नहीं चल रहे थे.
लता सभरवाल और संजीव सेठ की लव स्टोरी भी बड़ी अनोखी थी. दोनों एक-दूसरे से पहली बार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर ही मिले थे. शो में दोनों ने एक खुशहाल पति-पत्नी का रोल प्ले किया था.
दोनों उदयपुर में अपने सीरियल को शूट कर रहे थे. उनकी दोस्ती साथ खाना खाने से बढ़ी. संजीव और लता एक-दूसरे संग अपना खाना शेयर किया करते थे, जिसके कारण बाद में दोनों में प्यार बढ़ा.
संजीव का तबतक अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से तलाक हो चुका था. वो दो बच्चों के पिता थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने लता सभरवाल को प्रपोज करने से पहले रेशम और अपने बच्चों की इजाजत मांगी थी.
संजीव चाहते थे कि उनकी पहली पत्नी और दोनों बच्चे लता सभरवाल संग उनकी दूसरी शादी से खुशी महसूस करें. एक्टर ने बताया कि उनका परिवार लता संग उनकी नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड था.
संजीव सेठ और लता सभरवाल ने करीब 2 साल डेटिंग के बाद साल 2010 में शादी रचाई. शादी के करीब 3 सालों के बाद दोनों ने एक बेटे आरव को भी जन्म दिया. इसके बाद दोनों साथ में पहली बार रियलिटी शो में भी नजर आए.