कंसीव नहीं कर पाई 48 साल की एक्ट्रेस, सरोगेसी से की सन्तान, खर्च किए 25 लाख

15 Nov 2025

Photo: Instagram @lakshmimanchu

साउथ और हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू की एक बेटी है जो उन्हें सरोगेसी की मदद से हुई. लक्ष्मी ने साल 2006 में शादी की थी. 

लक्ष्मी का छलका दर्द

Photo: Instagram @lakshmimanchu

आईटी बिजनेसमैन एंडी श्रीनिवासन से शादी के बाद लक्ष्मी कुछ साल हैदराबाद रहीं, फिर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. यहीं सरोगेसी की मदद से ये बेटी की मां बनीं. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

हाल ही में एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने बताया कि वो खुद नैचुरली कंसीव नहीं कर पाईं, जिसके बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

Hauterrfly संग बातचीत में लक्ष्मी ने कहा- हम लोगों ने नैचुरली कंसीव करने के लिए सबकुछ ट्राय किया. अपने लिए चीजों को आसान भी करने की कोशिश की.

Photo: Instagram @lakshmimanchu

क्योंकि जब आप सेलिब्रिटी होते हो तो खुद के लिए चीजों को आसान करते हो न कि मुश्किल. पर जब आपके पास कोई और चॉइस नहीं होती तो आप ये चीजें करते हो. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

मैंने उम्मीद खो दी थी कि हमारे खुद के बच्चे होंगे. क्योंकि हमने सबकुछ ट्राय किया. फिर सोचा कि भगवान ने शायद हमारे लिए यही चुना हुआ है. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

मेरे अंदर मां बनने की चीज आई. मैं पापा के पास गई, उन्हें सब बताया. मैंने मां बनने के लिए विकल्प देखने शुरू किए. पापा के कहने पर मैंने सरोगेसी का सहारा लिया. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

मैंने अपने एग्ज को 30s की एज में ही फ्रीज करवा दिया था. मुझे पीसीओडी था, एंडोमिट्रियोसिस था, काफी सारी दिक्कतें मेरे साथ थीं. मुझे पेरीमेनोपॉज भी काफी कम उम्र में आ गया था. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

मुझे आईवीएफ के दर्द से नहीं गुजरना था. डॉक्टर्स ने मुझे कहा कि आप अगर ये सब करती भी हैं तो वजन बढ़ जाएगा. मैंने सोचा एक बच्चे के लिए मैं इतना क्यों सहन करूं. फिर मैंने सरोगेसी का सहारा लिया. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu

पापा ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया. लोग क्या कहेंगे इसके बारे में मैंने नहीं सोचा. और बेटी अरियाना का इस दुनिया में स्वागत किया. सरोगेसी में मैंने 25 लाख रुपये खर्च किए. 

Photo: Instagram @lakshmimanchu