13 Sep 2025
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू उस समय सुर्खियों आई थीं, जब उन्हें ईडी ने समन भेजा था. एजेंसी के मुताबिक उनपर कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को सपोर्ट करने का आरोप था.
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
इन सब के बाद एक्ट्रेस लक्ष्मी विवादों में आ गईं थीं. अब उन्होंने इन आरोपों पर रिएक्शन देते हुए, नाराजगी जताई है.
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस लक्ष्मी ने कहा, 'मुझे बहुत अजीब लगता है कि हमारी सरकार उस व्यक्ति के पीछे पड़ जाएगी. जबकि ये तो देखो इसकी शुरुआत किसने की थी.'
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
लक्ष्मी मांचू ने कहा, 'मैं बहुत परेशान थी, क्योंकि लोग कुछ भी बोलते हैं. हमने जो किया, वो कुछ और था. वो तो इस बात की जांच भी कर रहे हैं कि आखिर पैसा कहां जा रहा है?'
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
'100 और सेलिब्रिटीज ऐसा करते हैं. मुझे कोई और कलाकार दिखाते हैं, जिसने ऐसा किया और फिर मेरे पास आते हैं. ये तो बस एक मिनट की बात है.'
Photo: Instagram/@lakshmimanchu
बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए अवैध तरीके से पैसे जुटाने के मामले में जांच कर रही है. इसी कड़ी में लक्ष्मी मांचू से भी पूछताछ की गई.
Photo: Instagram/@lakshmimanchu