1 Oct 2025
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
फिल्म लापता लेडीज से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है.
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
दरअसल फिल्मफेयर के रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस नितांशी जल्द ही साउथ की बड़ी फिल्म में नजर आने वाली है. जो एक पैन-इंडिया फिल्म होगी.
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
जानकारी के मुताबिक नितांशी, आनंद देवरकोंडा के साथ पैन-इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी. इस फिल्म को सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
वहीं इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. हालांकि फिल्म मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
इसके अलावा एक्ट्रेस अभय वर्मा के साथ रत्ना सिन्हा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में भी नजर आ सकती हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म 'शादी में जरूर आना' का सीक्वल होगा.
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial
गौरतलब है कि एक्ट्रेस नितांशी हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपना जलवा बिखेरा था. वहां उन्होंने बॉलीवुड के पुराने दौर की दिग्गज एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया था.
Photo: Instagram/@nitanshigoelofficial