तुलसी के सास बहू ड्रामा में पार्वती की एंट्री, 1 एपिसोड के ल‍िए चार्ज कर रहीं इतने लाख

17 OCT 2025

Photo: Instagram/@smritiiraniofficial

टीवी आइकॉन साक्षी तंवर फिर से अपने लीजेंडरी रोल पार्वती का किरदार निभाने जा रही हैं , लेकिन इस बार एकता कपूर के दूसरे क्लासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में.

तुलसी के आंगन में पार्वती

Photo: Instagram/@sakshitanwarworld

इस क्रॉसओवर एपिसोड के लिए दोनों एक्ट्रेसेज ने कई सालों बाद मुलाकात की है.  वहीं फैंस इस एपिसोड के प्रोमो देखकर खुशी से झूम उठे हैं.

Photo: Instagram/@sakshitanwarworld

वहीं फैंस यह जानने को लेकर काफी एक्साइडेट हैं कि पार्वती ने तुलसी की दुनिया में एंट्री क्यों ली है? जहां कहानी अभी पूरी तरह से हाइड रखी गई है तो वहीं सूत्रों ने एक खास जानकारी शेयर की है.

Photo: x/@EktaaRKapoor

दरअसल साक्षी तंवर अपनी इस खास एंट्री के लिए बेहद बड़ी फीस ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक 'क्योंकि सास...' में अपने कैमियो के लिए साक्षी हर एपिसोड ₹12 से ₹14 लाख चार्ज कर रही हैं.

Photo: Instagram/@sakshitanwarworld

सूत्र ने बताया, 'एकता चाहती थीं कि कोई ऐसा हो जो तुरंत नॉस्टैल्जिक असर पैदा करें, और साक्षी इसके लिए बिल्कुल सही फिर बैठती हैं. प्रोड्यूसर्स उनकी फीस देने को तैयार थे क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए टीवी के एक पूरे युग को वापस लाएगी.'

Photo: x/@EktaaRKapoor

साक्षी की एंट्री स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी के साथ ऑन-स्क्रीन को अलग बनाता है.  जिसे 2000 के दशक की शुरुआत के भारतीय टीवी के फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की थी.

Photo: Instagram/@smritiiraniofficial

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी तंवर और किरण करमरकर, पार्वती और ओम अग्रवाल के रोल को दोहराएंगे, जबकि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय, तुलसी और मिहिर विरानी बनेंगे.

Photo: Instagram/@Starplus