एकतरफा था प्यार, ब्रेकअप के दर्द से नहीं निकल पा रहा मशहूर एक्टर? बोला- इज्जत नहीं...

21 Nov 2025

Photo: instagram @therealkushaltandon

बीते कुछ महीनों से कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं. कुशाल इससे जुड़ी कई पोस्ट्स शेयर कर चुके हैं. 

कुशाल ने की पोस्ट डिलीट

Photo: instagram @therealkushaltandon

हालांकि, जैसे ही वो पोस्ट डालते हैं, उसके कुछ ही देर बाद वो डिलीट भी कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. 

Photo: instagram @therealkushaltandon

कुशाल ने शिवांगी संग ब्रेकअप पर पोस्ट शेयर कर लिखा- कुछ लोग बहुत ही ज्यादा लाइफ में इनसिक्योर होते हैं. 

Photo: instagram @therealkushaltandon

वो खुद के लिए सेल्फ ओब्सेस्ड भी होते हैं. वो लोग दूसरे का प्यार और इज्जत नहीं देखते हैं. उसका प्यार उन्हें एकतरफा ही नजर आता है.

Photo: instagram @therealkushaltandon

कुशाल को जब लगा उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी, लेकिन उसके कुछ ही देर के बाद उन्होंने ये डिलीट भी कर दी. अब इसंट्गार्मा पर ये पोस्ट है नहीं. 

Photo: instagram @therealkushaltandon

बता दें कि कुशाल ने कुछ समय पहले एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो और शिवांगी कुछ पांच महीने पहले ही अलग हो चुके हैं.

Photo: instagram @therealkushaltandon

फैन्स को कुशाल की पोस्ट्स पढ़ने के बाद लगता है कि वो ब्रेकअप के दुख से अबतक बाहर नहीं निकल पाए हैं. इसलिए ऐसा कर रहे हैं. 

Photo: instagram @therealkushaltandon