23 Sep 2025
Photo: Instagram @kushakapila
इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @kushakapila
कुशा को लेकर अब ऐसी चर्चा है कि वो तलाक के बाद पॉपुलर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @be_a_bassi
दरअसल, कुशा ने हाल ही में 20 सितंबर को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने दोस्तों संग इस खास दिन का जश्न मनाया.
Photo: Instagram @kushakapila
कुशा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में कुशा कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी संग नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @kushakapila
सेल्फी फोटो में दोनों काफी हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. कुशा संग बस्सी को देखकर उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें उड़ने लगी हैं.
Photo: Instagram @kushakapila
कुशा के बर्थडे पर बस्सी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- बर्थडे पार्टी ऐसी ही दो कि बंदे बिना बिलेटेड के विश ही ना कर पाएं.
Photo: Instagram @be_a_bassi
'बर्थडे बहुत मुबारक कुशा जी. इस साल इतनी तरक्की करो कि वो समंदर अंदर लेना पड़ जाए घर के.' कुशा के लिए बस्सी के इस पोस्ट की भी चर्चा हुई थी.
Photo: Instagram @kushakapila
हालांकि, कुशा या बस्सी ने रिलेशनशिप की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @kushakapila
कुशा कपिला की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. उन्होंने 2017 में जोरावर सिंह संग शादी रचाई थी. मगर 2023 में उनका तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @kushakapila