7 NOV 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. घरवालों और फैंस का दावा है वे प्यार में हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
हालांकि अशनूर और अभिषेक इससे इनकार करते आए हैं. हाल ही में कुनिका सदानंद ने अशनूर से बात करते हुए अभिषेक संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाए.
Photo: Instagram @humarabajaj24
इसका जवाब अशनूर दे नहीं पाईं. वीडियो में किचन में दोनों बातें कर रही हैं. अशनूर अपने रिश्ते को लेकर सफाई दे रही हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कुनिका ने कहा- तुम बस अभिषेक के साथ ही दिखती हो. अपना दूसरों के साथ रिलेशन बताओ. तुम अभिषेक के साथ ही बिजी रहती हो.
Photo: Instagram @colorstv
अगर अभिषेक से कोई और बात करता है तो तुम्हें अच्छा नहीं लगता. जब वो फरहाना से बात कर रहा था तुम्हें अच्छा नहीं लगा था. तुम दोनों का मनाना रूठना दिख रहा था.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अशनूर ने इससे इनकार किया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कोई जलन नहीं होती. लेकिन कुनिका अपने स्टैंड पर कायम रहीं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कुनिका ने कहा अगर तुम डिनायल में रहना चाहती हो तो कोई बात नहीं. मैं चाहती हूं अभिषेक शो से बाहर निकले, तभी तुम गेम खेल पाओगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर और अभिषेक का रिश्ता सिर्फ दोस्ती है या फिर उनके बीच प्यार है... उम्मीद है शो से बाहर निकलने के बाद फैंस को उनके रिलेशन की क्लैरिटी मिलेगी.
Photo: Instagram @humarabajaj24