'बाथरूम में कपड़े पहनो', शहबाज के अंडरवियर में घूमने पर नाराज हुईं कुनिका, सुनाए ताने

1 OCT 2025

Photo: Instagram @badeshashehbaz/iam_kunickaasadanand

बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा ने अपनी कॉमेडी से सबको फैन बना रखा है. लेकिन बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद उनसे नाराज हो गईं.

क्यों नाराज हुईं कुनिका?

Photo: Instagram @badeshashehbaz

कुनिका ने शहबाज के वॉशरूम एरिया में अंडरगारमेंट पहनकर आने पर आपत्ति जताई. उन्होंने शहबाज को कहा कि वो बाथरूम में जाकर कपड़े पहना करें.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका ने इसे ऑफेंसिव बताया. कुनिका ने कहा- जब औरतें हो तो कपड़े अंदर जाकर चेंज किया करो.

Photo: Instagram @badeshashehbaz

इस पर शहबाज ने कहा- पहली बात मैं नंगा तो था नहीं, ये कैसे ऑफेंसिव हो गया. शहबाज को एक्ट्रेस की ये बात बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ी.

Photo: Instagram @badeshashehbaz

उन्होंने कुनिका के वॉशरूम में खुलेआम पैरों की वैक्स करने पर सवाल उठाए. जवाब में कुनिका ने कहा- हम कहां जाकर वैक्सिंग करें, कोई नहीं था वॉशरूम में इसलिए मैं वैक्स कर रही थी. तेरा अंडरवियर था...

Photo: Instagram @badeshashehbaz

तब शहबाज बोले- तुम वैक्सिंग कर रहे हो वॉशरूम में वो ऑफेंसिव नहीं है क्या, हम अंडरवियर पहनकर चेंज नहीं कर सकते क्या?

Photo: Instagram @badeshashehbaz

शहबाज में कहा- इतना महंगा अंडरवियर लेकर आया हूं. टीवी पर नहीं दिखाऊंगा तो कहां जाऊंगा. कुनिका-शहबाज की इस बहस पर घरवालों ने मजे लिए.

Photo: Instagram @badeshashehbaz