1 OCT 2025
Photo: Instagram @badeshashehbaz/iam_kunickaasadanand
बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा ने अपनी कॉमेडी से सबको फैन बना रखा है. लेकिन बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद उनसे नाराज हो गईं.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
कुनिका ने शहबाज के वॉशरूम एरिया में अंडरगारमेंट पहनकर आने पर आपत्ति जताई. उन्होंने शहबाज को कहा कि वो बाथरूम में जाकर कपड़े पहना करें.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका ने इसे ऑफेंसिव बताया. कुनिका ने कहा- जब औरतें हो तो कपड़े अंदर जाकर चेंज किया करो.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
इस पर शहबाज ने कहा- पहली बात मैं नंगा तो था नहीं, ये कैसे ऑफेंसिव हो गया. शहबाज को एक्ट्रेस की ये बात बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ी.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
उन्होंने कुनिका के वॉशरूम में खुलेआम पैरों की वैक्स करने पर सवाल उठाए. जवाब में कुनिका ने कहा- हम कहां जाकर वैक्सिंग करें, कोई नहीं था वॉशरूम में इसलिए मैं वैक्स कर रही थी. तेरा अंडरवियर था...
Photo: Instagram @badeshashehbaz
तब शहबाज बोले- तुम वैक्सिंग कर रहे हो वॉशरूम में वो ऑफेंसिव नहीं है क्या, हम अंडरवियर पहनकर चेंज नहीं कर सकते क्या?
Photo: Instagram @badeshashehbaz
शहबाज में कहा- इतना महंगा अंडरवियर लेकर आया हूं. टीवी पर नहीं दिखाऊंगा तो कहां जाऊंगा. कुनिका-शहबाज की इस बहस पर घरवालों ने मजे लिए.
Photo: Instagram @badeshashehbaz