14 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धुआंधार रहा. फराह खान ने बिना किसी फिल्टर के घरवालों की जमकर क्लास लगाई.
Photo: Instagram @colorstv
इस हफ्ते फराह के निशाने पर नेहल, कुनिका सदानंद और बसीर रहे. तान्या के संस्कारों और उनकी मां की परवरिश पर कमेंट करने पर फराह ने कुनिका को फटकारा.
Video: Instagram @colorstv
मगर फैंस और घरवालों को तब हैरानी हुई जब कुनिका ने फराह खान की कही हर बात को नकार दिया. कुनिका ने अपनी किसी भी गलती को एक्सेप्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @colorstv
फराह खान के बार-बार कहने पर भी कुनिका खुद को सही साबित करती नजर आईं. एक पल के लिए फराह खान भी कुनिका से इरिटेट होती नजर आईं.
Photo: Instagram @colorstv
कुनिका का फराह खान से बहस करना घरवालों को सही नहीं लगा. फराह के जाने के बाद तान्या और अमाल इसपर चर्चा करते दिखे.
Photo: Instagram @colorstv
तान्या बोलीं- उन्हें (कुनिका) को थोड़ा सम्मान तो रखना चाहिए, क्योंकि फराह खान ने बहुत अच्छे से सबकुछ संभाला. लेकिन कुनिका उनके साथ भी लगातार बहस करती रहीं.
Photo: Instagram @colorstv
'अगर मैं होती, तो मैं कह देती कि मैं यहां एक गेस्ट हूं. अच्छा हुआ सलमान सर नहीं थे, नहीं तो हालात और खराब हो जाते.'
Photo: Instagram @colorstv
तान्या की बात पर अमाल बोले- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. सलमान किसी की मां और बहनों के मामले में बहुत नरम दिल हैं. वो ऐसा कुछ नहीं कहते.' वैसे इस पूरे मामले में आपको क्या लगता है?
Photo: Instagram @colorstv