शादीशुदा मर्द के प्यार में हैं तान्या? कुनिका ने TV पर खोला राज, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

13 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल अब दोस्त से दुश्मन बन चुकी हैं. शुरुआत में दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड दिखा था, मगर अब दोनों अक्सर लड़ती झगड़ती दिखती हैं.

तान्या के बारे में बोलीं कुनिका

Photo: Instagram @colorstv

बीते एपिसोड में 61 साल की कुनिका ने तान्या को लेकर बड़ा खुलासा किया. दरअसल, भोजपुरी हसीना नीलम और कुनिका घर में तान्या के बिहेवियर के बारे में बात करती दिखीं. 

Photo: Instagram @colorstv

नीलम ने दोस्त तान्या के बारे में कहा- कई बार तान्या इस तरह की बातें कर देती है, जिससे मुझे लगता है कि उसकी लाइफ में कुछ तो हुआ है. अगर वो बोलेगी नहीं, तो लोग उसे जज करेंगे. 

Photo: Instagram @colorstv

कुनिका ने फिर तान्या के बारे में बड़ा दावा किया. कुनिका बोलीं- उसकी कहानी कुछ और है. उसने एक बार मुझसे पूछा था- मैम, शादीशुदा आदमी से प्यार करना अच्छी बात है या नहीं?

Photo: Instagram @colorstv

'मैंने उनसे कहा था कि शादीशुदा आदमी से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि बात इससे भी कुछ ज्यादा है. उसके अंदर कोई बात है. '

Photo: Instagram @colorstv

कुनिका ने तान्या के बारे में आगे कहा- मुझे लगता है कि उनके पेरेंट्स सेपरेट रहते हैं. उनके पिता के पास बहुत ज्यादा प्रॉपर्टी है. वो अक्सर उसे फ्लॉन्ट भी करती हैं. लेकिन कुछ तो उसमें अजीब है. 

Photo: Instagram @colorstv

इसपर नीलम बोलीं- कुछ तो हुआ है. मैंने कई दफा उससे पूछने की भी कोशिश की है.' नीलम ने कहा कि तान्या ने उन्हें बताया है कि एक दफा उन्होंने मरने का भी ट्राई किया था. 

Photo: Instagram @colorstv

कुनिका और नीलम ने माना कि तान्या पर्सनल लाइफ में इमोशनल दौर से गुजर चुकी हैं, जो उनके गेम और कंटेस्टेंट्स  संग उनके रिश्तों पर असर डाल सकता है. 

Photo: Instagram @colorstv