19 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी शुरुआत अच्छी थी, लेकिन अब वो अपनी भाषा और बर्ताव के लिए ट्रोल हो रही हैं.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में उन्होंने अभिषेक बजाज के कैरेक्टर के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए उन्हें यूजर्स खरी-खोटी सुना रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
कुनिका, प्रणित मोरे और आवेज दरबार से अभिषेक के बारे में बात कर रही थीं. वो कहती हैं कि मैं तो बोलूंगी और हमेशा बोलती रहूंगी.
PHOTO: Screengrab
आज के समय में कोई भी अच्छा परिवार ये शो देख रहा होगा और अपनी लड़की की शादी करना चाहेगा, तो वो बजाज को बिल्कुल नहीं देगा.
PHOTO: Screengrab
कोई भी परिवार अभिषेक से अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहेगा. यूजर्स को एक्ट्रेस की ये बात रास नहीं आई.
PHOTO: Screengrab
यूजर्स का कहना है कि कुनिका खुद लिवइन में थीं और ऐसी बातें कर रही हैं. कुछ ने कहा कि होमब्रेकर ऐसी बात ना करे, तो अच्छा है.
PHOTO: Screengrab
PHOTO: Screengrab
वहीं कुछ ने प्रणति और आवेज के लिए कमेंट करते हुए कहा कि ये लोग कैसे दोस्त हैं. अपने दोस्त की बुराई सुन रहे हैं.
Video: X @ur_kartikk