3 Sep 2025
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का काला सच है. कई एक्ट्रेसेस को इससे गुजरना पड़ता है. बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
सिद्धार्थ कनन संग एक पुराने इंटरव्यू में कुनिका ने बताया था कि उन्हें दो फिल्मों से सिर्फ इसलिए निकाला गया था, क्योंकि वो कंप्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं थीं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका ने बताया- एक बहुत बड़ी फिल्म थी, जिसे बहुत बड़े डायरेक्टर बना रहे थे. एक्टर भी बहुत सीनियर थे, उन्हें मैं अपने पिता की तरह समझती थीं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
मगर उन्हें कंप्रोमाइज करने के लिए बोला गया था. मना करने पर फिल्म से निकाल दिया गया था. एक्ट्रेस बोलीं- फिल्म के लिए मेरे कपड़े बन चुके थे. अगले दिन फ्लाइट थी. मेरा विलेन का रोल था. रोल बहुत ग्रैंड था.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
'मैं जब ऑफिस गई, तो मुझे बताया गया कि मुझे फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. प्रोड्यूसर भी बहुत बड़ी लेडी थीं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा - बेटा मैं क्या करूं? तू तो कंप्रोमाइज करेगी नहीं. मैं दो भूखे शेरों को शूटिंग पर ले जा रही हूं, 40 दिन इनके सामने कुछ तो डालना पड़ेगा ना. तब मैं खूब रोई थी.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका आगे बोलीं- जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब इसे नीची नजरों से देखा जाता था. लोगों का मानना था कि अच्छे घर की लड़कियां फिल्मों में नहीं जातीं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
'वजह ये है कि उस समय काफी कहानियां होती थीं. लोग हीरो को समझते हैं, वो तो करीब से सीन करता है. मगर जो सेट पर लाइट पकड़ने का काम करते थे, वो भी डिमांड करते थे.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका ने ये भी बताया- एक बहुत बड़े कैमरामैन का असिस्टेंट था. वो हाथ पर परफ्यूम लगाकर हीरोइन के पासा जाता था और चुपके से कान में कहता था- शाम को...मैं उस होटल में रह रहा हूं....आ जाना.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका हैरानी से बोलीं- ऐसा बोला जाता था कि अगर कोई तुम्हें ऐसा कुछ कह रहा है तो ध्यान रखना, क्योंकि वो स्क्रीन पर बदसूरत दिखा सकता है.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
'तो लड़कियां डरती थीं. कौन अपनी स्क्रीन प्रेजेंस को खराब करना चाहेगा. मेरा तो क्लियर था कि मुझे एक्टर बनना है, लेकिन कोई कीमत देकर (मतलब कंप्रोमाइज करके) नहीं बनना है.'
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand