10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand/
इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में फैन्स को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वााला है.
PHOTO: Screengrab
10 सितंबर के एपिसोड में बीबी हाउस में कोचिंग सेंटर ओपन किया जाएगा. जीशान कादरी को कोचिंग सेंटर का हेड मास्टर बनाया गया है.
PHOTO: Screengrab
बतौर हेड मास्टर जीशान बीबी हाउस के कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आए.
PHOTO: Screengrab
इस बीच बिग बॉस की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद मजाकिया अंदाज में जीशान से कहती हैं कि सर आप हमको बहुत पसंद हैं. सर शादी कर लीजिए.
Video: Colorstv
कुनिका की बात सुनकर जीशान शरमा जाते हैं. वहीं शो में मौजूद सारे कंटेस्टेंट्स हूटिंग करने लगते हैं.
PHOTO: Screengrab
शो का प्रोमो देखकर फैन्स अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं. प्रोमो देखकर पता चलता है कि एपिसोड मजेदार होने वाला है.
PHOTO: Screengrab
प्रोमो में मदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच गर्मा-गर्मी होती भी दिखती है. देखते हैं कि इनका झगड़ा किस मोड़ पर खत्म होता है.
PHOTO: Screengrab