19 साल छोटे एक्टर को दूल्हा बनाना चाहती हैं कुनिका, करेंगी तीसरी शादी? TV पर किया प्रपोज

10 Sep 2025

PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand/

इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में फैन्स को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वााला है.

 कुनिका करेंगी तीसरी शादी? 

PHOTO: Screengrab

10 सितंबर के एपिसोड में बीबी हाउस में कोचिंग सेंटर ओपन किया जाएगा. जीशान कादरी को कोचिंग सेंटर का हेड मास्टर बनाया गया है.

PHOTO: Screengrab

बतौर हेड मास्टर जीशान बीबी हाउस के कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आए.

PHOTO: Screengrab

इस बीच बिग बॉस की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद मजाकिया अंदाज में जीशान से कहती हैं कि सर आप हमको बहुत पसंद हैं. सर शादी कर लीजिए.

Video: Colorstv

कुनिका की बात सुनकर जीशान शरमा जाते हैं. वहीं शो में मौजूद सारे कंटेस्टेंट्स हूटिंग करने लगते हैं. 

PHOTO: Screengrab

शो का प्रोमो देखकर फैन्स अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं. प्रोमो देखकर पता चलता है कि एपिसोड मजेदार होने वाला है. 

PHOTO: Screengrab

प्रोमो में मदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच गर्मा-गर्मी होती भी दिखती है. देखते हैं कि इनका झगड़ा किस मोड़ पर खत्म होता है.

PHOTO: Screengrab