'मैंने संस्कारों पर...', BB में 'कैटफाइट', तान्या से भिड़ीं 61 साल की कुनिका, परवरिश पर बोलीं- मां ने तुम्हें...

8 SEP 2025

 Photo: Instagram @colorstv

बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदलते हैं. शुरुआत से एक दूसरे का साथ देने वाली कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल में भी अब अनबन हो गई है.

क्या बोलीं कुनिका?

 Photo: Instagram @colorstv

अपकमिंग एपिसोड में कुनिका और तान्या किचन ड्यूटी पर भिड़ती दिखाई देंगी. दरअसल, भिंडी काटते समय उसमें कीड़ा निकलने पर तान्या चिल्लाने लगती हैं. इस कुनिका कहती हैं कि वो घर के काम करेंगी तो बहुत कुछ सीखेंगी. 

 Photo: Instagram @colorstv

तान्या के किचन का काम न करने पर कुनिका उनकी परवरिश और संस्कारों को पाइंट आउट करती हैं, जिसपर तान्या भड़क जाती हैं. दोनों के बीच बहसबाजी हो जाती है.

 Photo: Instagram @colorstv

कुनिका की बातों से तान्या को दुख पहुंचता है. ऐसे में प्रणित, कुनिका से बात करने आते हैं. तब कुनिका उनसे कहती हैं कि वो सभी घरवालों की बात उनसे कर सकते हैं, लेकिन जब तान्या की बात करें तो उसमें डिस्काउंट करें, क्योंकि तान्या बहुत झूठ बोलती हैं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

प्रणित से तान्या के बारे में कुनिका बोलीं- वो हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलती है. मेरा मजाक खुद कल उड़ा रही थी. मैंने तो कुछ नहीं बोला.

 Photo: Instagram @colorstv

'कभी कहती है हमारे खानदान में कोई बाहर नहीं जाता, तो कभी कहती है कि हमारा भाई जाता है इंटरनेशनल ट्रिप पर. '

 Photo: Instagram @colorstv

'ये सब क्यों बोलना है? ऐसा बोलने से किसी की जिंदगी में फर्क पड़ता है क्या? वो हर किसी को छोटा फील कराती है, इसलिए लोग उसे पसंद नहीं करते हैं.' 

 Photo: Instagram @colorstv

प्रणित फिर तान्या की सफाई में कहते हैं कि संस्कारों पर सवाल उठाने वाली तान्या को बुरी लगी है.

 Photo: Instagram @colorstv

इसपर कुनिका बोलीं- मैंने संस्कारों पर कुछ नहीं कहा. मैंने बोला- तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें क्या सिखाया है? क्योंकि खीरा भी उसको छीलना नहीं आता. मैंने हंसते-हंसते उसे कहा था. 

 Photo: Instagram @colorstv

तान्या और कुनिका की लड़ाई में फैंस तान्या को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि कुनिका बॉसी हैं और वो तान्या को टारगेट कर रही हैं. वैसे आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं.

 Photo: Instagram @colorstv